शादी के समय जबरदस्ती करने पर दुल्हन ने किया गजब का डांस

viral

शादी के लिए तैयार दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस

आजकल शादी का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से संबंधित कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं, इसमें शादी से संबंधित सारे रीति-रिवाजों को दिखाया जाता है, पुराने समय की शादी और आज की शादी में काफी अंतर हो गया है, जहां लड़कियां शादी से पहले ना कोई खुद से तैयारी करती थी और शर्म की मूर्ति बनी रहती थी,आज वही समय के संग लड़कियों मे भी काफी परिवर्तन आ गई है, वह अपनी शादी के हर क्षण को यादगार तथा इंजॉय करना चाहती है,।

अपने शादी के कपड़े, तथा हर फंक्शन को सबसे अच्छा बनाने की कोशिश करती है, इसी कड़ी में अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमे एक दुल्हन शादी के लिए पूरा तैयार होने के बाद एक गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रहे हैं, गाने के बोल है ” एक घूंट मुझे भी पिला दे शराबी, फिर देख होता है क्या ” जहाँ दुल्हन का मेकअप इतना सुंदर हुआ है वहीं उसके डांस के हर स्टेप दिल को छू जाने वाले हैं,।

इस वीडियो की समय अवधि 36 सेकंड है, वीडियो के वायरल होते ही काफी लोगों ने से देखा, पसंद किया, तथा वहीं कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

एक यूज़र ने लिखा ” दुल्हन जितनी सुंदर है उतना ही उसका डांस भी दिल को छूने वाला है ” वही एक अन्य यूजर ने लिखा ” अदभुद ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top