अभी शादी का मौसम चल रहा है,सोशल मीडिया पर शादी ब्याह से संबंधित का के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए आजकल के लोग शादी पर विशेष ध्यान देने लगे हैं, जहां लोग तरह-तरह की एक ड्रेस लेने लगे हैं वहीं मेकअप का भी विशेष ख्याल रखा जाता है।
और तू और सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित सभी रसों के वीडियोस भी वायरल होते रहते हैं।जिसमें कई बार कई रसम तथा नाच गाने के भी वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी सोशल मीडिया पर घर में पड़ी शादी समारोह में एक नई नवेली बहू द्वारा किया गया नाच काफी प्रसिद्ध हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि घर के आंगन में बीचो-बीच नई नवेली बहू जिसमें हरे रंग की साड़ी डाली है तथा माथे पर घुंघट किया है । वह घर वालों की उपस्थिति में एक हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है, वह महिला जितनी तेज अपना कमर मटका रही है झटके दे देकर नाच रहे हैं लोग उसे काफी इंजॉय कर रहे हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल पर Avinish Yadav ने शेयर किया है इसे अभी तक दस लाख लोगों ने देखा तथा तीन हजार लोगों ने पसंद भी किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इन घूंघट वाली भाभियों ने तो सामा ही बांध दिया ” वही कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने उस महिला के नाच की बढ़ाई थी।