अभी शादी का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियोस भी वायरल हो रहे हैं, वीडियो में कई बार तो काफी मस्ती वाली वीडियो होते हैं, तो कभी इमोशनल ल आजकल की शादी पुराने समय की शादियों से एकदम भिन्न होती है, जहां पहले की शादियों में पर्दा प्रथा था , घर के लोगों को काफी टेंशन हुआ करती थी, तथा वह बजट का ख्याल रखते थे, परंतु आज की शादी एकदम इससे भिन्न होती है l आज की शादी में ना तो पहले की तरह तनाव होता है ना ही लोग बजट का ख्याल रखते हैं।
सोशल मीडिया पर आजकल है वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां और बेटी के बीच के बॉन्डिंग दिखाई गई है। वैसे भी मां और बेटी के बीच का रिश्ता काफी अनूठा होता है, मां कभी बेटी के लिए मार्गदर्शक तो कभी एक अच्छा दोस्त भी साबित होती है। और अगर बेटी की शादी हो तो, दोनों एक पक्की सहेली की तरह हो जाती है।
मां तथा बेटी के बीच की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई है, यह वीडियो शादी से पहले ही शूट की गई है।
वीडियो में दिखाया गया है कि दुल्हन ने अपना पूरा मेकअप करवा लिया है, और वही उसकी मां भी काफी अच्छी तरह से तैयार हुई है, तब मां और बेटी मिलकर एक गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं, दोनों की चेहरे की खुशी बता रही है कि वह काफी खुश है
View this post on Instagram
वायरल वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा है तथा पसंद भी किया है, और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” ब्यूटीफुल” वही काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में हार्ड इमोजीस भी बनाकर भेजा है “