सोशल मीडिया पर पुष्पा फिल्म का बुखार हर तरफ देखने को मिल रहा है, इस फिल्म मे अल्लू अर्जुन द्वारा बोला एक डायलॉग ” मैं झुकेगा नहीं….साला” काफी प्रसिद्ध हो रहा है, लोग इस डायलॉग का काफी रील्स बनाकर इंस्टा तथा सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, इसी कड़ी में शादी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने भी इस डायलॉग को सुनने को मिला, जय माल के समय अल्लू अर्जुन के स्टाइल में दूल्हे ने जैसे ही यह डायलॉग बोला दुल्हन पक्ष एकदम से सकते में आ गया, परंतु जैसे ही लोगों को इस बात की वास्तविकता पता चली लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया।
दरअसल वीडियो में दिखाया गया है कि जय माल के समय दूल्हा और दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े होते हैं, चारों तरफ रिश्तेदार तथा फोटो बनाने वाले भी एकदम तैयार रहते हैं, तभी एकाएक जैसे ही दुल्हन जय माल दूल्हे के गले में डालने को खड़ी होती है तभी दूल्हा बोलता है मैं झुकेगा नहीं साला, इतना सुनते ही सारे लोग पहले तो काफी परेशान हो जाते हैं, परंतु बाद में जैसे उन्हें इस बात की सच्चाई पता चलती है, वह सभी क्षण का मजा लेते हैं।
जय माल के इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर “witty- wrdding नाम का अकाउंट पर शेयर किया है, यूजर ने कैप्शन में लिखा ” ट्विटर के साथ वरमाला मैं झुकेगा नहीं साला.’ इस वीडियो को अब तक 400000 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके है//» वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है तथा इस वीडियो को पसंद भी किया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी मजेदार दिया क्षण दिया एक यूजर ने दूल्हे को सलाह दिया ” अभी मत झुक भाई, आगे बर्तन धोने के लिए झुकना पड़ेगा ” वही दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, एक मूवी के चक्कर में हर कोई पागल हुए फिर रहा है, वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा” मजा तो तब आता जब दुल्हन शादी करने के लिए मना कर देती।