अभी शादी का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के शादी से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तरह तरह की रस्मों को दिखाया जाता है, शादी में कुछ रस्म दूल्हा दुल्हन के मम्मी पापा करते हैं तो कुछ दूल्हा-दुल्हन खुद करते हैं, कई बार शादी की रस्मों को निभाते निभाते ऐसी घटना घट जाती है कि जिसे देखने पर काफी हंसी आती है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो शादी से संबंधित एक रस्म का काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद बरबस हंसी आ जाती।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक मटकी में दूध तथा गुलाब के फूल भरे हुए हैं, अभी वहां मौजूद एक शख्स उस मटकी में अंगूठी डालता है, और उन दोनों को उसमें पड़ी अंगूठी को ढूंढने को कहता है, दूल्हा तथा दुल्हन अंगूठी ढूंढने के चक्कर में आपस में भिड़ जाते हैं, दूल्हा दुल्हन की हरकत को देख वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगते हैं, वहां मौजूद एक आदमी इन सारी चीजों को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
View this post on Instagram
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर thebridesofindia नाम अकाउंट ने शेयर किया है, इस वीडियो को हजारों लोगों ने देखा तथा पसंद किया है, वही काफी लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” यह सबसे प्यारा है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” शादी की रस्में जीवन भर याद रहती हैं ” एक अन्य यूजर ने लिखा ” मुझे इसका रिजल्ट जानना है ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में एक से एक मजेदार कमेंट किए।