बारात में दुल्हन की बहन के ऊपर भारी पड़ा दूल्हे का भाई, डांस का वायरल हुआ वीडियो

viral video

अभी शादी का मौसम चल रहा है, हर तरफ सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित वीडियोस वायरल हो रहे हैं, हर रस्मो को बहुत अच्छे से वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है, इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डीजे स्टेज पर भाई तथा भौजाई ने अपनी ननद की शादी पर जमकर डांस किया।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक भाई तथा भोजाई फिल्म प्यार तो होना ही था का गाना” आज है सगाई सुन लड़की के भाई” पर उस दुल्हन की भाभी ने जमकर डांस किया, जिस पर लड़की के भाई ने उसका जबरदस्त डांस दिया। उन दोनों जोड़े ने पर्दे पर जैसे काजोल तथा अजय देवगन ने डांस किया था लगभग उसी तरह का डांस किया है। वाकई या डांस दिल को छू जाने वाला है।

इस डांस को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल ने Pepper ने शेयर किया है, जिसे लगभग 2 करोड लोगों ने देखा तथा 87000 लोगों ने पसंद किया, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर जोड़ा है उतना ही सुंदर नृत्य भी किया है ” वहीं अन्य यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर डांस था खासतौर पर जब उस मैंम उस डांस की शुरुआत की ” इस तरह से कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने उस जोड़े की बढ़ाई की तथा उनके डांस की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top