वैसे तो आजकल शादी का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के शादी से संबंधित वीडियोस वायरल हो रहे हैं, जिसमें अक्सर मेहंदी, हल्दी तथा नाच गानों को दिखाया जाता है, परंतु अभी सोशल मीडिया पर शादी से परंतु अभी सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित एक ऐसा वीडियो आ रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी रुक ही नहीं रही है
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक दूल्हा पूरा अच्छी तरह से तैयार होकर अचानक एक दुकान में घुस जाता है, जहां रखें एक फ्रिज में से एक कोल्ड ड्रिंक निकालकर पीता है और अपने चेहरे को वहीं रखें नैपकिन से poछने के बाद नैपकिन को जमीन में फेंक देता है।
दूल्हे का यह एटीट्यूट देखकर ऐसा लगता है कि अब वह अपने कोल्ड्रिंक का पैसा दुकानदार को देगा पर ऐसा कुछ भी नहीं होता, पैसा ना देने की वजह से दुकानदार उसे अपने पूरे दुकान में पूछा लगवाता है, जैसे ही या वीडियो वायरल हुआ लोग उस दूल्हे का मजाक उड़ाने लगे।
वैसे वीडियो को देखने के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो शायद सच का नहीं है बल्कि हंसाने के लिए बनाया गया है।
इस वायरल वीडियो को यूट्यूब पर में शेयर किया है इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोगों ने देखा तथा पसंद किया है। वही काफी लोगों ने इस वीडियो पर हंसी वाले इमोजी सेंड कर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।