सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं कुछ तो काफी हैरान कर देने वाले तो वहीं कई बार इतनी मजेदार मजेदार वीडियो देखने को मिल जाता है कि व्यक्ति हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे अंत तक देखने के बाद मैं तो हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक वीवो फोन का शोरूम है, जहां एक लड़की जिसकी हरकतें एक छोटे बच्चे की तरह है, एकदम उत्सुकता वश उस शोरूम में आती है और दुकानदार से एक फोन की डिमांड करती है, जैसे ही दुकानदार उससे उस फोन के लिए बजट पूछता है तो वह अपने दोनों पॉकेट से एक एक करके कई सिक्के निकालकर टेबल पर रखती है। उस सिक्कों को देखने के बाद भी दुकानदार जरा सा भी विचलित नहीं होता और उससे कहता है इस बजट में मैं आपको बहुत बढ़िया एक फोन देता हूं।
लड़की भी काफी खुश होती है और जब दुकानदार कई फोन के बीच से एक नया फोन का डिब्बा निकाल कर जब लड़की के सामने रखता है लड़की उत्सुकता से बेहाल होती है तभी वह डिब्बे को ओपन कर जब फोन सामने रखता है तो लड़की एकदम हैरान रह जाती है क्योंकि उस डिब्बे से असली नहीं बच्चों द्वारा खेले जाने वाला प्लास्टिक का एक फोन निकलता है जिसकी बटन दबाते ही धूम फिल्म का गाना धूम मचाले धूम बजने लगता है। ये परिस्थिति काफी मजेदार लग रही है। यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद हंस-हंसकर लोटपोट हुए जा रहे हैं।
इस मजेदार वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट alisharajput-22 पर देख सकते हैं। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही 16 लाख लोगों ने पसंद भी किया। इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इस वीडियो को देखकर मुझे बचपन की याद आ गई ऐसा मोबाइल हर माल ₹10 ₹20 की के नोट में मिलता था ” वही दूसरे यूज़र ने लिखा ” दूसरा बटन दबाने पर छैया छैया बजने लगेगा ” इस प्रकार काफी लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद रोने वाला इमोजी भी सेंड किया।
View this post on Instagram