बत्तख से भीड़ गया कुत्ता का बच्चा, दबा कर कर दी बोलती बंद

duck vs dogy

जीवन में दो प्रकार के रिश्ते होते हैं एक वह जो कि खून के होते हैं जिन्हें ईश्वर बना कर भेजता है, दूसरा वह जिन्हें हमें बनाने का अधिकार होता है जैसे कि दोस्ती का, वैसे तो ज्यादातर दोस्ती इंसान की इंसान के बीच होती है तथा जानवर की जानवर के बीच, सोशल मीडिया पर ऐसा ही दो जानवरों के बीच की दोस्ती का प्यारे ढंग से दिखाई गई है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि वैसे तो दोनों जानवर एकदम भिन्न है। जहां एक बत्तख है तो वहीं दूसरा एक कुत्ते का बच्चा, दोनों की दोस्ती वैसे तो बहुत अनोखी है लेकिन बहुत ही प्यारी, बतक आगे मटक मटक के चल रहा है तो कुत्ते का बच्चा भी उसके आगे पीछे मंडरा रहा है, इसी वीडियो में आगे दिखाया है कि बत्तख में अपने पंखों के बीच उस कुत्ते के पप्पी को अच्छे से दबाकर बैठाया हुआ है । तथा बैकग्राउंड में “”यादों की बारात “फिल्म का गाना “सजाऊंगा मैं तुझको अपने बदन की लाली से ” बज रहा है, वाकई यह वीडियो सीधे को छूने वाला,।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम चैनल nature – beauty शेयर किया है, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” आपकी जिंदगी तो बहुत खूबसूरत हो जाती है जब आपका साथी अच्छे दिल का हो ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” वाह बहुत सुंदर” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने हार्ड वाला इमोजीस बनाकर सेंड किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top