आज की भागमभाग लाइफ में व्यक्ति एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हम अपने सेहत का कोई ध्यान नहीं रखते, ऐसी परिस्थिति में अगर हम प्रतिदिन हंसने की आदत डाल ले तो कहते हैं ना कि लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन, तू हमारी सीरत तथा सेहत दोनों में काफी ज्यादा सुधार होगा, आज हम इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ चुटकुले शेयर करने वाले हैं।
1, इतिहास गवाह है कि लड़का जब भी सैलून से आता है तो नहाता जरूर है,
पर मजाल है आज तक किसी लड़की ने ब्यूटी पार्लर से आकर मुंह धोया हो।
2, पत्नी : काश मैं न्यूज़पेपर होती,
कम से कम रोज तुम मुझे अपने हाथों में तो लेते,
पति : मेरी भी इच्छा थी कि तुम न्यूज़पेपर होती, कम से कम रोज नहीं तो मिलती,
3, टीचर, काजू कतली पर चांदी का वर्क क्यों लगाते हैं।
छात्र : यह मालूम करने के लिए कि वह उल्टी किधर से है और सीधी किधर से
4, एक सज्जन परेशान थे,
दोस्त ने पूछा ” क्या हुआ? ”
बोले, ” लेटर बॉक्स में धमकी मिली है कि
‘ मेरी बीवी से इश्क बंद कर दो
नहीं तो जान से मार दूंगा!”
दोस्त-” ठीक तो है,बंद कर दो!”
सज्जन -” लेटर गुमनाम है,
समझ नहीं पा रहा हूं,
किसकी बीवी से
इश्क बंद करना है “!
बस कंडक्टर ने बच्चे से कहा- हर रोज तुम दरवाजे के पास ही क्यों खड़े रहते हो,
क्या तुम्हारे पिताजी चौकीदार हैं?
बच्चा भी निकला बड़ा शरारती…..
वह बोला, आप जो हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
क्या आपके पिताजी भिखारी हैं?
एक घर के बाहर एक बोर्ड लगा था उसमें लिखा था,
यहां बिजली के सभी प्रकार के सामान की मरम्मत होती है।
और बोर्ड के नीचे यह भी लिखा था कि
” यदि घंटी ना बजे तो कृपया दरवाजा खटखटा “!