Viral: केयरटेकर ने नहीं दिया कुत्ते पर ध्यान, तो डॉगी ने इस तरह से सिखाया उसको सबक – देखे वीडियो।

डॉगी ने इस तरह से सिखाया केयरटेकर को सबक

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज और उनकी मस्ती के विडियो को काफी पसंद किया जाता है | ज्सिमे कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है और कुछ ऐसे भी होते हैं जिनको देखकर हैरानी होती है आज हम आपको एक एसे ही डॉगी के विडियो को दिखाने जा रहे है | हम देखते है की कई बार जानवर ऐसे काम कर देते हैं, जिसको देख हर कोई सोच में पड़ जाते है | यह विडियो भी कुछ इस तरह का है जिसे देखकर आप भी इस डॉगी को देखकर हेरान रह जायेगे | इन दिनों यह विडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है | इसमे आप देख सकते है की अपने घर के डॉगी की देखभाल की उतनी जरूरत है, जितनी हम घर के सदस्यों की करते हैं नही तो आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो कता है |

कई लोग तरह-तरह के जानवर पालते हैं, जिसमें कुत्ते, बिल्ली, घोड़े आदि शामिल हैं लेकिन इनका ख्याल भी हमे ही रखना होता है | सबसे ज्यादा जिस जानवर को लोग पालते हैं, वो है कुत्ता, क्योंकि ये वफादार भी होते हैं | कुत्तों को दुनिया का सबसे वफादार जानवर माना जाता है और वो इसलिए कि ये अपने केयरटेकर का हर कहा बिना शर्त मानते हैं, लेकिन जब भी कुत्ते को उनका मालिक नजरअंदाज करने की कोशिश करते हैं तो वह उन्हे भी वह सबक सीखाना जानते हैं |

ये देखिए वीडियो –

इसमे आप देख सकते है की एक महिला अपने कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर निकली है, लेकिन इस दौरान वो कुत्ते को छोड़कर वह खुद रेत के एक ढेर पर बैठकर फोन पर अपने किसी से बात करना शुरू कर देती है | उसके बाद गुस्सा हुए डॉगी ने दौड़कर उसी रेत के ढेर के पास पहुंच जाता है और कुत्ता तेजी से रेत हटाने लगता है | वह महिला के ठीक पास ही रेत हटाता है. जैसे ही महिला के नीचे से रेत हट जाता है महिला लुड़कते हुए नीचे गिर जाती है | यह विडियो देखना काफी मजेदार होता है |

वीडियो को ट्विटर अकाउंट @ViralPosts5 नाम के से शेयर किया गया है | जिसे अब तक 67 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं पर इस पर लोगो के कई कमेंट भी आ रहे है | एक यूजर ने लिखा है, ‘वास्तव में कुत्ता भी सबक सीखाना अच्छे से जानता है | एसे ही आपको कई मजेदार कमेंट देखने को मिलेगे आप भी इस विडियो को यहा पर देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top