जानवरों में अगर वफादारी की बात होती है, तो सबसे पहले जुबां पर कुत्ते का नाम आता है। कई बार यह जानवर अपनी जान पर खेलकर मालिक की जान बचाता है। लेकिन, शहर में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमे कुत्ते का एक नया ही रूप सामने आया है। आइये उसके बारे में जानते है।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे कुत्ता पूजा करते हुए देखा गया है। इस वीडियो को (savethepawsinfo) नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने घर के मंदिर में बैठी हुई पूजा कर रही है, इसी महिला के साथ डॉगी भी घर के मंदिर में भगवान के आगे अपना सिर झुका रहा है।
वैसे तो कुत्ते dogi को समझदारी के लिए जाना जाता है, कई बार मालिक अपने घर की सुरक्षा के लिए भी डॅागी को छोड़कर चला जाता है. लेकिन आज जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें डॅागी का कारनामा देख आप भी हैरान रह जाएंगे। यह कुत्ता महिला के साथ पूजा कर रहा है।
वीडियो देखकर लोग भी चौक गए हे और उनकी हंसी रोके नहीं रुक रही है, क्योंकि कुत्ते का पूजा करने का अंदाज बिकुल ही अलग है। वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है, खैर जो भी हो वीडियो देखकर आप भी ठहाका लगाने पर मजबूर हो जाएंगे, क्योंकि कुत्ते के चेहरे के एक्सप्रेशन बहुत ही शानदार है।