हम सभी जानते है की कुत्ते जैसा कोई वफादार नहीं होता है, इसके कई उदहारण भी अपने देखे होंगे। हम आपको कुत्ते की वफादारी का एक और उदहारण पेश करने जा रहे है। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुई इस हैरान करने वाली घटना आपको जानकार हैरान करने वाली है। यह के एक घर में 08 अगस्त की रात में जहरीले सांप ने घर के अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन उसके पहले ही गेट पर रखवाली करने वाले उस घर के कुत्तो ने ज़हरीले सांप का सामना किया।
इस घर में दो दो कुत्ते हैं। जो गेट पर रखवाली कर रहें थे, उसी समय वहा पर एक जहरीला सांप आ पंहुचा। काफी देर तक सांप घर के अंदर जाने की फिराक में लगा रहा, लेकिन कुत्तों की सजगता की वजह से वह अंदर नहीं जा सका। अंत में इस लड़ाई का बहुत ही खतरनाक अंजाम हुआ, जिसे जानकर लोग भी हैरान रह गए।
आखिरी सांस तक लड़कर बचाई मालिक की जान
साँप से की लड़ाई
वहा के स्थानीय द्वारा बताया गया की सांप ने कई बार फन फैलाकर दोनों कुत्तो को डराने की कोशिश की, वह आपस में कई देर तक एक दूसरे को डराने का प्रयास करते रहे। इसके बाद दोनों ने 5 फीट लंबे सांप पर हमला कर दिया, ऐसे में करीब घंटे भर चली इस लड़ाई में जीत आखिर कुत्तों की हुई। उन्होंने जहरीले सांप को घर में जाने से रोका ही बल्कि उसके दो टुकड़े कर डाले। इतनी देर तक चलने वाली लड़ाई में सांप ने दोनों को डस लिया था, जिसके कारण उन पर भी इसका जहर चढ़ने लगा था। जिससे सांप के मरने के कुछ देर बाद कुत्ते भी बेसुध होकर गिर पड़े।
चौकीदार ने की मदद
घर के पास कुत्तों की आवाज सुनकर चौकीदार गुड्डू भी वहां पर पहुंच गया था, लेकिन इतने बड़े सांप को देखकर वह भी दर गया था। लेकिन उसने कई बार कुत्तों को सांप के डंस से बचाया, लेकिन पता नहीं कब सांप ने मौका पाकर दोनों को काट लिया था। उसके बाद घर के मालिक को जगाया गया।
दोनों जीवित नहीं बचे
इस लड़ाई के बाद परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया, लेकिन तब तक दोनों की सांसे रुक गई थीं। दोनों वफादारों के मौत की खबर सुनकर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।