Odisha में कुत्ते से कराई गई बच्चों की शादी, जानिए अंधविश्वास की अनोखी कहानी।
भारत के कई हिस्सों में बहुत से सामाजिक वर्गों पर आज भी अन्धविश्वाश (Superstition) हावी है. देश में कई ऐसी परंपराएं हैं, जिन्हें सुन कर या देख कर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब परंपरा देखने को मिली है ओडिसा (Odisha) की हो (Ho) जनजातियों में.ओडिशा (Odisa) के मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले में दो परिवारों ने अपने बच्चों की शादी (Child Marriage) मादा कुत्ते (Bitch) से करा दी है.
दरअसल दोनों बच्चों के ऊपर के दांत आने शुरू हो गए थे. यहां हो (Ho) जनजाति में ऊपर के दांत पहले आना ‘अपशगुन’ माना जाता है और ऐसा हो जाने पर कुत्तों से शादी करने की परंपरा है. और इस परंपरा के अनुसार दोनों परिवार ने अपने लड़को की शादी कुतिया से की । और यदि किसी लड़के के ऊपर के दांत पहले आएं तो कुतिया से और लड़की हो तो नर कुत्ते के साथ शादी की जाती है.
कई पीढ़ियों से चली आ रही है परंपरा
अपशगुन को दूर करने के लिए इस परंपरा का का पालन किया. इस अजीबो गरीब परंपरा (Weird Superstition) को मकर संक्रांति से शिवरात्रि के बीच पूरा किया जाता है. इस समुदाय में यह परंपरा कई पीढ़ियों से चल रही है. पूर्ति ने गांव में अपने बेटे का ‘विवाह’ समारोह आयोजित किया. इसमें दोनों बच्चों को दूल्हा और मादा कुत्ते (कुतिया) को दुल्हन के रूप में ट्रीट किया गया.इस समारोह में गांव के अन्य लोग भी शामिल हुए थे. इतना ही नहीं, इस विवाह को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया था.