केमिकल युक्त रंगो से बचने के लिए होली पर करे ये 3 काम जिनसे त्वचा रहेगी सुरक्षित

safe holi 2021

होली का मौसम लगभग कुछ दिनों से चल रहा है। होली हामरे जीवन को रंगो से भरपूर कर देता है और आपस में खुशियों का बहार बिखेरता है। इस बार होली 29 मार्च को मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना के वजह से लोग भी तोडा सख्ती से होली का इंजॉय ले रहे हैं लेकिन होली पर कुछ ऐसे चीजे भी होती हैं जो आपके लिए हानिकारक हो सकती हैं जैसे केमिकल युक्त रंगो का लगना अगर यह रंग आपके त्वचा पर पड़ गया तो आपके लिए ये खतरनाक हो सकता है। इसलिए आपको आज कुछ ऐसे टिप्स बताए जायेंगे जिससे आप होली भी खेल पाएंगे और आपका त्वचा भी सुरक्षित रहेगा। तो सुरु करते हैं वो 3 काम जिंनसे आपके त्वचा को केमिकल युक्त रंगो का आपके त्वचा पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा
1. होली पर आपको सबसे पहले फूल कपडे पहनने चाहिए जिससे आपका पूरा शरीर ढका रहे और आपको बहुत ज्यादा कलर भी नहीं लग पायेगा और जो भी कलर लगेगा उसको आप आसानी से छुड़ा सकते हैं
2. होली खेलने से पहले आप अपने पुरे बदन पर सरसो के तेल या को भी ऑइली चीज लगा ले जिनसे कलर बहुत ही जल्दी छूट जायेगा और आपका त्वचा क्लीन भी हो जाये गा ये करना बेहद जरुरी है।
3. होली खेलते समय कोशिस करिये की आपके फेश पर सिर्फ अबीर ही लगे नहीं तो आप खुद भी ये काम कर सकते हैं आप अपने से अपने फेश पर अबीर लगा सकते हैं और फिर उस जगह पर आपको कलर कोई भी नहीं लगाएगा हमें हमेशा ये ध्यान में रखना है की कलर हमारे फेश के लिए हानिकारक होता है।
3. होली खलते समय हम चीजों का ध्यान नहीं रख पाते है। पहला होठ और कान जी जब भी आप होली खेल कर नहाने जाते हो तो ये दो चीजे अच्छे से साफ नहीं हो पति हैं इसके लिए आपको इन जगहों पर कोई भी ऑइली क्रीम लगाना होगा जिससे इसको साफ करने में आसानी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top