पुराने समय में राजा महाराजा के समय राज्य काल में , तरह तरह की प्रतिस्पर्धा रखी जाती थी मनोरंजन की खातिर, जैसे कि आजकल मनोरंजन के लिए लोग सोशल मीडिया तथा टीवी प्रोग्राम देखते हैं। उस समय लोग अपने मनोरंजन के खातिर तीरंदाजी, खेल प्रतिपदा रखते थे, कई जगहों के मुर्गे की लड़ाई या फिर भैंसे की लड़ाई का भी चलन था,। समय के संग बदलाव आया परंतु अभी भी कुछ जगहों पर इन सारे खेलों का प्रचलन है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो भैंसों की लड़ाई को प्रतिस्पर्धा के तौर पर दिखाया गया है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है, जहां दो भैंसों की लड़ाई को दिखाया जा रहा है, दोनों तरफ से काफी ज्यादा पब्लिक इस मैच को देखने के लिए बेकरार है, भीड़ ने अपनी अपनी तरफ से एक भैंस का चुनाव भी कर रखा है,।खेल के दौरान सबसे पहले अपने अपने भैंस को उसका मालिक दूसरी तरफ पकड़ कर खड़ा होता है,तथा दोनों आपस में देखकर इस तरह से माहौल बनाया जाता है कि दोनों की गुस्सा चरम सीमा पर पहुंच जाए। फिर दोनों भैंसो को छोड़ दिया जाता है। वह दोनों आकर आपस में टकराते हैं लड़ाई होती है भीड़ में काफी हूटिंग होती है सब अपने-अपने भैंस को जिताने के लिए लगातार शोर करते रहते हैं और दोनों जानवर आपस में लड़ते हैं जो जिसको पछाड़ देता है वह भी उस मैच का विनर होता है।
देखें वीडियो
इस जबरदस्त वीडियो को हम सोशल मीडिया के अकाउंट YouTube Baba Nil Patel पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 15 लाख लोगों ने देखा वही 12000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन दोनों भैंस की लड़ाई को रोमांचक बताया।