सोशल मीडिया पर आए दिन काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कई बार जानवरों के बीच की लड़ाई को भी दिखाया जाता है, कहीं बाहर तो लड़ाई इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाती है कि आदमी लास्ट तक जरूर देखता है, ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है l जो कि बुरहानपुर जिले से आई हुई है l
वायरल वीडियो में दो सांडों की लड़ाई को दिखाया गया है, परंतु जब वह दूसरों आपस में लड़ रहे होते हैं तभी उनके बीच एक कुत्ता आ जाता है, कुत्ता और लड़की दोनों के बीच की लड़ाई को रोकने की पूरी कोशिश करता है, परंतु कुत्ते की कोशिश कामयाब नहीं होती और दोनों सालों की बीच की लड़ाई भी नहीं रुकती l
यह वीडियो बुरहानपुर जिले के धूलकोट क्षेत्र के सराय गांव का है l
जहां पर रास्ते में चल शुक्रवार के दिन दो सांड आपस में लड़ाई करने लगे, तभी लड़ते-लड़ते वह दोनों खेत पर पहुंच गए, दोनों को लड़ते-लड़ते देख गली का एक कुत्ता भी उनके पीछे पहुंच गया, वह बैल की रस्सी को पकड़ने की कोशिश करने लगा जिससे यह लग रहा था कि वह यह लड़ाई नहीं चाहता है l कई बार झटका देने की वजह से कुत्ते को चोट भी लगी परंतु कुत्ता जैसे मन में निश्चय कर चुका था कि वह यह लड़ाई नहीं होने देगा l
वह बार-बार बैल की रस्सी को खींचता रहा लेकिन कुत्ते की कोशिश कामयाब नहीं हो पाई यह सारी घटना वहां मौजूद एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद की l
उसके बाद उसने इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर HABER STUDIO Sub शेयर किया है, इस वीडियो को अभी तक 36 करोड लोगों ने देखा तथा डेढ़ लाख लोगों ने पसंद किया तथा काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की l