आप अगर गाड़ी चला रहे हैं और आपके पास लाइसेंस नहीं है, तो अब कोई डरने की जरूरत नहीं
गाड़ी चलाने वालों के लिए सरकार समय-समय पर कई नियम तथा कानून निकालती रहती है, जैसे कि हेलमेट लगाना जरूरी है, तो लाइसेंस कर रखना जरूरी है, परंतु कई बार इन सबो की वजह से लोगों की काफी चालान भी कट जाती है।
परंतु समय के संग अब लोग काफी हद तक मोबाइल पर निर्भर हो गए हैं, अगर आपको कहीं कुछ पेमेंट करना है तो भी मोबाइल से संभव है, कहीं का लोकेशन लेना है तो भी गूगल मैप की सहायता ली जा सकती है,।
इन्हीं सब चीजों को देखते हुए सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को भी डीजी लॉकर में रखने की अनुमति दे दी है। यह एक सरकारी ऐप है, सरकारी होने की वजह से इतनी रखा दस्तावेज पूरी तरह से मान्य होता है, यदि आपके पास फिजिकल कॉपी नहीं है तो भी इसका मान्य संभव है।
इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डीजे लॉकर ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है, उसके बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय खोज कर ड्राइविंग लाइसेंस चुनना पड़ता है। आधार डाटा पहले से सेव होने की वजह से वहां का नाम तुरंत लिख जाएगा, फिर अपनी ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार उसमें ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पिता या पति का नाम तथा सारी डिटेल आप भरकर दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं।
कार ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए दस्तावेज सेक्सन से एक्सेस करने के लिए तैयार है