सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक मजेदार वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कई तो ऐसे होते हैं कि देखने के बाद हंसते-हंसते आदमी लोटपोट हो जाता है, तो कई शिक्षा प्रद होते हैं, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक नागिन डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद काफी लोगों को मनोरंजन मिल रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़का और एक लड़की, फिल्म “नागिन “के गाने ” मैं तेरा दुश्मन पर दुश्मन तू मेरा “डांस करते नजर आ रहे हैं, इस डांस में दिखाया गया है कि लड़का पूरे टाइम बीन बजा रहा है और लड़की गाने पर नागिन स्टाइल में डांस कर रही है, लड़की ने पूरे गाने में एकदम फिल्म में जैसे श्रीदेवी ने डांस किया था उसकी कॉपी करती नजर आ रही है, कुल मिलाकर यह वीडियो पूरा मनोरंजन से भरा हुआ है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनलRubaru Point ने शेयर किया है, इस वीडियो को छह लाख लोगों ने देखा तथा ढाई हजार लोगों ने पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की,एक यूजर ने लिखा ” ऐसा लग रहा है इस लड़की में नागिन की आत्मा प्रवेश कर गई है” वहां यूजर ने लिखा ” लड़की है या सच में नागिन” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन दोनों के डांस की बढ़ाई की।