बालीवुड की Divya Bharti से लेकर Sidharth Shukla तक, सभी को प्रेमकहानी की मौत ने अंत किया।

Divya Bharti से लेकर Sidharth Shukla की प्रेमकहानी की मौत ने अंत किया

आज बालीवुड के कई जाने माने सितारे बहुत ही कम उम्र में अपने लाखों फैंस के दिलो में अपनी छाप छोड़कर चले गए। इन सभी की प्रेम कहानिया भी इन्ही के साथ खत्म हो गयी। इन सभी की प्रेम कहानियां को कभी भूला नहीं जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से इनकी अधूरी प्रेमकहानियों का अंत हुआ है।

Divya Bharti से लेकर Sidharth Shukla की प्रेमकहानी की मौत ने अंत किया
सबसे पहले कम उम्र में दिव्या भारती की मोत हुई थी, इनकी शादी के एक साल बाद ही मौत हो गई थी उनकी मौत से साजिद नाडियावाला कई सालों तक सदमे में रहे थे। उसके बाद 2013 में जिया खान की मौत हुई थी, जिसमे उनके प्रेमी सूरज पंचोली का हाथ बताया जा रहा था लेकिन उस बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया था।

Divya Bharti से लेकर Sidharth Shukla की प्रेमकहानी की मौत ने अंत किया
बीते साल 2020 में इमली फेम मयूरी देशमुख के पति आशुतोष का निधन भी हो गया जिसके बाद मयूरी ने आशुतोष के बिना ही अपनी पूरी जिंदगी जीने का फैसला किया और यह उनकी यादो के सहारे ही अपना जीवन जी रही है।

Divya Bharti से लेकर Sidharth Shukla की प्रेमकहानी की मौत ने अंत किया
सिदार्थ शुक्ला के साथ काम कर चुकी प्रत्युषा बनर्जी की मोत भी साल 2016 में हुई, जिसके बाद राहुल राज के साथ उनकी लवस्टोरी अधूरी रह गई थी। उसी साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी जिसके साथ रिया चक्रवर्ती के साथ उनकी लवस्टोरी अधूरी रह गई।

Divya Bharti से लेकर Sidharth Shukla की प्रेमकहानी की मौत ने अंत किया
इन सभी के साथ कुछ दिन पहले टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की भी रिलेशनशिप में का अंत हो गया। लोग उन्हें जल्द ही शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते थे, लेकिन मौत ने इनकी प्रेमकहानी का भी अंत कर दिया।

बालीवुड में इस समय प्रेम कहानियो के अंत के साथ साथ उनके फेन्स को निराश करने का दौर जारी है। इस तरह की खबरे आना लोगो के बिच निराशा ला देती है, बालीवुड में कई ऐसे कलाकार है जो बहुत ही कम समय में दुनिया को अलविदा कह गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top