जब दिशा से पूछा गया की उनकी च्वॉइस क्या है, “सेक्स या मेकअप” तो दिशा ने यह दिया जवाब – जानिए।

दिशा पटानी ने सेक्स और मेकअप के बीच चुनाव पर जवाब दिया

मोस्ट फेमस इंडियन सेलेब्रिटी में से एक दिशा पाटनी को आप सब जानते ही होंगे।  दिशा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है । दिशा पाटनी अपने डांस और एक्टिंग के लिए जानी जाती है। ऐसे में कई बार अपने फेंस और चाहने वालो के वालो के अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज और वीडियोस भी शेयर करती रहती । दिशा अपने बोल्ड लुक के लिए भी जानी जाती है।

दिशा पटानी ने सेक्स और मेकअप के बीच चुनाव पर जवाब दिया
अब दिशा के instagram कर करीब 45 मिलियन फॉलोवर्स है। आजकल दिशा अपने काम को लेकर ज्यादा एक्टिव है, वह हमेशा बिजी रहती है | टाइगर श्रोफ की गर्लफ्रेंड दिशा जब बॉलिवुड में ज्यादा फेमस नही थी, तब दिशा का इंटरव्यू हुआ था । उसमे दिशा से कुछ नॉटी सवाल किये गए थे, यह सवाल सेक्स को लेकर था । जिसका दिशा ने अपने अंदाज में जवाब दिया यह जवाब बहुत ही मजेदार है। चलिए हम आपको बताते है की, इंटरव्यू में कौन- कौन से सवाल पूछे गए थे और दिशा ने उनका क्या जवाब दिया ।

दिशा पटानी ने सेक्स और मेकअप के बीच चुनाव पर जवाब दिया
इस इंटरव्यू में दिशा पाटनी से सेक्स को लेकर एक सवाल पूछा गया था की अगर उन्हें “महीने में एक बार सेक्स और सालभर का मेकअप दोनों मेसे कुछ एक हो छोड़ना पड़े, तो आप क्या छोड़ सकती है” | इस सवाल के जवाब पर दिशा ने एक बेबाक जवाब दिया आइये आपको यह बताते है । दिशा का इस सवाल पर जवाब दिया था की – “वह बहुत ज्यादा मेकअप नही करती है, इसलिए उन्हें लगता है कि वह मेकअप छोड़ सकती है ” . दिशा पाटनी का इस तरह का जवाब बहुत ही बोल्ड था।

इस इंटरव्यू में अगला सवाल पूछा गया की “अगर आपको जिंदगी भर गीले अंडरवियर पहनने को मजबूर किया जाए या फिर साल में एक बार नहाने को कहा जाए तो आप किसे चुनेंगी?” इस पर दिशा का कहना था की “मुझे लगता है कि गीला रहना कुछ ज्यादा ही हो जाएगा इसलिए साल में एक बार शॉवर लेना ही ठीक है। मैं गीले अंडरवियर नहीं पहन सकती” |

दिशा पटानी ने सेक्स और मेकअप के बीच चुनाव पर जवाब दिया
एक सर्वे में दिशा को “मोस्ट डिजायरेबल वुमन” चुना गया था, यह सर्वे 2019 में हुआ था | दिशा का लुक बहुत ही बोल्ड है| इसके चलते कई बार अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल भी हो चुकी है। 2018 में वह दिवाली पर ब्रा में दिए के साथ फोटो को लेकर भी ट्रोल हो चुकी है | दिशा की आने वाली फिल्मो की बात करें तो वह मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन 2’ में नजर आएँगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top