फिल्म जगत में धर्मेंद्र का नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता है | लेकिन इनके जीवन से जुड़े भी कई किस्से है, जिन्हें शायद आप नही जानते हो | आज हम आपको एक एसे ही ही किस्से के बारे में आपको बताने जा रहे है |
23 सितंबर को एक्ट्रेस तनुजा का जन्मदिन मानाया गया | इनके साथ धर्मेन्द्र का एक किस्सा है, जो की 60 और 70 के दशक का है।
उस समय तनुजा और धर्मेंद्र दोनों ही बॉलीवुड का बड़ा नाम थे, इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मो में काम भी किया है | इनके बिच काफी अच्छी दोस्ती भी हो गयी थी, मगर एक दिन ऐसा हुआ की तनुजा ने धर्मेंद्र को थप्पड़ मार दिया और उन्हें बेशर्म इंसान भी कह दिया |
तनुजा ने मार दिया था धर्मेंद्र को जोर का थप्पड़
एक बार शूटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र तनुजा से फ्लर्ट करने की कोशिश करने लगे थे जिसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र की ऐसी हरकत देखकर उन्हें थप्पड़ मार दिया | क्युकी इस तरह का स्वभाव तुनजा को बिल्कुल पसन्द नही आया था | इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बेशर्म मैं तुम्हारी बीवी बच्चों सबको जानती हूं फिर भी हिम्मत कैसे हो गई तुम्हारी की मुझसे बदतमीजी करने की |
इस घटना के बाद धर्मेंद्र को काफी बुरा लगा था | उसके बाद उन्होंने तनूजा से कहा की यदि में तुम्हें इतना बुरा इंसान लगता हूं तो मुझे अपना भाई बना लें | धर्मेंद्र ने कहा तनू मेरी मां आपको मेरा सॉरी, मुझे अपना भाई बना लो |
तनुजा ने ऐसा करने से मना किया लेकिन धर्मेंद्र अपनी जिद्द पर अड़े रहे उसके बाद तनुजा ने उन्हें काला धागा बांध कर धर्मेन्द्र को अपना भाई बना लिया |