सोशल मीडिया पर अक्सर डांस वीडियो वायरल हुआ करते हैं। इन डांस वीडियो का अंदाज और कमाल कुछ अलग होता है। ऐसे में यह डांस वीडियो बेहद ही खूबसूरत लोगों को लगते हैं। इन डांस वीडियो के माध्यम से लो इंजॉय भी करते हैं। सोशल मीडिया पर इनके लाजवाब और खूबसूरत से डांस वीडियो अक्सर देखने को मिल जाते हैं। हाल ही में एक डांस वीडियो और भी वायरल हुआ है जिसमें देवर भाभी की जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया के वहां खड़ी दादी जी का भी दिल ऐसा मचला कि वह उन्हें वहां से हटाकर खुद डांस करना चाहिए लेकिन जोर ही नहीं चला।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है और कुछ लोग खड़े हैं। एक भाभी जी जिन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी है और लंबा सा घूंघट निकाली हुई है। वहीं उनके साथ उनका देवर काले रंग का पैंट और सफेद शर्ट पहने हुए डांस करते नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं दोनों का खूबसूरत सा डांस दोनों ही एक दूसरे को टक्कर देते हुए कमर मटका रहे हैं तो डांस स्टेप कर रहे हैं। कोई किसी से कम नहीं है और अपने को दूसरे से बेहतर समझते हुए एक दूसरे को डांस का जबरदस्त टक्कर दे रहे है। भाभी देवर का यह लाजवाब डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। खैर इस वीडियो को आप देख सकते हैं वहां मौजूद लोगों में ऐसे भी लोग हैं जो मोबाइल से इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं और इसका वीडियो बना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से छाया हुआ है देवर भाभी का अंदाज सबको पसंद आ रहा है। जिसमें देवर अपनी ठुमको का कमाल दिखा रहे तो भाभी भी अपने ठुमको और अपने लाजवाब अदाओं से दिल जीत रही हैं। देवर भी भाभी को पूरी तरह टक्कर देने में लगा है तो आप देखेंगे अचानक दादी पहुंचती हैं और पहले तो देवर को पकड़कर खींचती और मारने के लिए दौड़ती हैं। देवर फिर भी नहीं मानता है तो बहू को भी पकड़कर खींचने लगी है लेकिन भाभी जी भी कहां मानने वाले हैं उन्हें भी तेवर के साथ डांस करने का जोश चढ़ा है। ऐसे में यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किए जा रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे जबरदस्त देखी जा रही है और इस पर 25 लाख लोगों ने लाइक करने के साथ प्रतिक्रिया भी दी है।