एक दुल्हन का वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया गया, जो अब वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक लड़की दुल्हन के गेटअप में रहती है, लेकिन अधूरे गेटअप में क्योंकि साथ में उसने एक रिप्ड डेनिम कैरी किया हुआ है और वह दुल्हन अपने उसी आरामदायक आउटफिट में अपने फेरे करना चाहती है। सोशल मीडिया पर दुल्हन के बहुत से वीडियोज देखने को मिल जाते हैं। इंटरनेट पर लोगों को दुल्हन से रिलेटेड कंटेंट वीडियो फार्म में देखना बहुत पसंद होता है। इसी वजह से दुल्हन के विडियोज अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं।
डेनिम में फेरे लेने का मन बना लिया है दुल्हन ने
ऐसा ही एक दुल्हन का वीडियो सामने आया है,जिसमें दुल्हन अपने व्हाइट डेनिम में ही फेरे लेने की बात कहती है। इसी वीडियो को किसी रिलेटिव ने कैप्चर करके ऑनलाइन अपलोड कर दिया है और अब वही वीडियो वायरल हो गया है।
वीडियो में लहंगे की जगह व्हाइट रिप्ड डेनिम पहने हुए दुल्हन यह कहती नजर आ रही है कि “मुझे लहंगा नहीं पहनना है, मुझे ऐसे ही जाना है।”
View this post on Instagram
वेडिंग आउटफिट विद जींस
जो क्लिप वायरल हो रही, उसमें दुल्हन जिसका नाम मुद्रा है। वह अपनी शादी के आउटफिट में दिखाई देती है लेकिन अधूरे आउटफिट में क्योंकि उसने लहंगे की जगह रिप्ड जींस पहनी हुई है ।
जब दुल्हन के रिश्तेदार उसे शादी के लिए ले जाने का इंतजार कर रहे होते हैं तो वह कहती है मुझे लहंगा नहीं पहनना, मुझे ऐसे ही जाना है। यह सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं और दुल्हन को चीयर करते हैं। तभी दुल्हन की तरफ से एक लड़का आता है और वह दुल्हन का हाथ पकड़ कर उसे कहता है कि चलो तुम्हें ऐसे ही ले चलता हूं। तभी इकट्ठे रिश्तेदारों में से कोई चिल्लाता है, “ऐ लाइन मत मारो,तब वह लड़का कहता है नहीं, नीचे लेकर जा रहा हूं।”
क्यूट दुल्हन का इंस्टाग्राम वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो विट्टी वेडिंग नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। मुद्रा भगत नाम की इस दुल्हन के वीडियो पर सोशल मीडिया के लोग अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
लाइक्स और कॉमेंट की बरसात और व्यूज तो लाखों में
वायरल वीडियो को अब तक करीब 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही लोगों द्वारा खूब लाइक्स और कॉमेंट्स भी किए जा रहे हैं।
एक यूजर ने कॉमेंट किया है, “ये तुम्हारी शादी है, इसको अपने ही अनुसार करें।” तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि “अगर जीन्स ही पहननी थी, तो इतना मेकअप, ब्लाउज और दुपट्टा क्यों ही पहना?” कुछ को शायद वीडियो पसंद नही आया, जो उनके कॉमेंट से स्पष्ट है कि “क्यों ट्रेडिशन खराब कर रहे हो? इतना तो अमेरिका में भी नहीं होता।वो भी अपनी वेडिंग पर अपने ट्रेडिशन को बनाए रखते हैं।”