आज कल सोशल मीडिया पर तरह तरह के ढेरों विडियो देखने को मिलते रहते हैं, आज सोशल मीडिया पर सभी अपने अपने ऐक्टिंग और डांस टैलेंट से लोगों का दिल जीत रहे हैं और अपने टैलेंट को आजमा कर अपनी एक अलग पहचान बना रहे है, आज हर शहर हर गाँव के लोग विडियो बनाकर तेजी से वाइरल हो रहे हैं, सभी को विडियो बनाना बेहद मजेदार लग रहा है। अक्सर आप सभी ने गाँव के शादी ब्याह में देखा होगा कि सभी देहाती और बिरहा गाने पर डांस करना ज्यादातर पसंद करते है, गाँव में देहाती गाने सुनते ही सभी अपने सारे काम काज भूल कर खुशी से झूम उठते हैं, हाल ही में आया यह विडियो जिसमें गाँव की एक भाभी जी अपने देवर के साथ मिलकर घूंघट में डांस करती हुई नजर आ रही है।
भाभी और देवर का बवाल डांस हो रहा वाइरल
आज कल सोशल मीडिया पर गाँव के लोग अपने अलग अलग अंदाज में विडियो बनाकर वाइरल हो रहे हैं, वाइरल हो रहे ढेरों विडियो में से यह एक विडियो भी है जिसमें गाँव की एक भाभी जी गुलाबी रंग की साड़ी पहन कर सर पर लम्बा घूंघट कर लोगों के बीच देहाती गाने पर कमरतोड़ डांस कर रही है, इस विडियो में भाभी जी अपने कमर पर हाथ रख जोरदार ठुमके लगा रही है और अपने कमर के लटको झटको से लोगों को दिवाना बना रही है, इनका डांस देख देवर के मन में भी खलबली मच जा रही है, देवर भी अपने मस्त अंदाज में मग्न हो कर भाभी के साथ ताल से ताल मिलाकर गजब का डांस कर रहा है, देवर अपनी भाभी के चारो ओर घूम घूम कर मजे में डांस कर लोगों के दिलो में आग लगा दिया है।
पत्नी को चढ़ा था डांस का भुत तभी आया शराबी पति, उसके बाद मचा धमाल इंस्टा रील्स बनाना पड़ा भारी
दोनों एक दूसरे के साथ डांस कर माहौल को खुशनुमा बना दिये है और माहौल में रौनक ला दिये है, इनके डांस को देखने के लिए पूरा गाँव इक्ट्ठा हो गया है, वहाँ मौजूद सभी लोग इनके डांस को एक टक निहारते ही रह जा रहे हैं, भाभी और देवर का डांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, दोनों का एक एक डांस स्टैप बेहद दिलचस्प लग रहा है, दोनों इतना बेहतरीन डांस कर रहे है कि लोग इनके डांस को लगातार देख अपनी आँखे सेक रहे हैं, भाभी जी अपने कातिलाना अंदाज में साड़ी में बलखाती हुई लोगों के बीच अपने डांस का जलवा बिखेर रही है और वही दूसरी ओर देवर भी अपने डांस का जलवा बिखेर दिया है, दोनों ने मिलकर अपने डांस से लोगों का मन मोह लिया है और सभी को अपने डांस से आकर्षित कर लिया है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की यह विडियो सोशल मीडिया पर “SK STUDIO ETAH” नामक युटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस विडियो पर 30 लाख से भी ज्यादा व्युज और 36 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। लोगों ने भाभी और देवर के इस डांस विडियो को देख जम कर कमेंट किया है, सभी को इनका यह डांस विडियो बेहद रोमांचक लग रहा है।