आजकल के बच्चे काफी ज्यादा स्मार्ट होने लगे हैं, पढ़ाई के साथ और तरह-तरह के एक्टिविटीज में भी पारंगत होने लगे हैं, नाचना गाना तो जैसे उनके बाएं हाथ का खेल है, बिना विधिवत शिक्षा के बिना के भी वह सारे डांस को चुटकी में में कॉपी कर लेते हैं। ऐसा ही एक लड़की लाल दुपट्टा गाने पर जबरदस्त नृत्य किया।
वैसे भी आज कल सोशल मिडिया पर डांस से जुड़े हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे है मगर इस वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि राज नंदिनी नाम की एक लड़की ने लाल दुपट्टा गाने पर जबरदस्त डांस किया उसके स्टेप काफी ज्यादा पर्फेक्ट है, उसका फेस एक्सप्रेशन भी काफी क्यूट है। जेसीबी इस डांस को देखा उसका दिल बार-बार इस डांस को देखने का कर रहा है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट के NANDANI DANCING एक बार देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 2.7 हजार लोगों ने देखा वही 37 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” नाइस वंडरफुल डांस” वही दूसरे युद्ध ने लिखा “सुपर से भी ऊपर ” इस प्रकार कवरेज क्षेत्र में काफी लोगों ने इस लड़की के डांस की जबरदस्त बड़ाई की।