आजकल शादी का सीजन चल रहा है, इसमें शादी से संबंधित कई रस्मों के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते आ रहे हैं, कहीं डांस नाच गाने मेहंदी की रस्में है तो कहीं विदाई का, इसी में सोशल मीडिया पर एक डांस से ही संबंधित वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं l
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शादी की रस्म में एक जगह काफी महिलाएं एकत्रित है, गाना बज रहा है, तभी वहां एक रिमिक्स जिसमें अच्छा बादाम तथा पंजाबी भी शामिल है बजने लगता है, वहां मौजूद महिलाओं में से एक भाभी जी जिन्होंने आसमानी कलर का का सुंदर साड़ी पहन रखा है, वह इस गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है, भाभी जी के डांस के स्टाइल सभी लोगों को काफी पसंद आ रही है l
इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर lakku-baisa ने शेयर किया है l इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा था तपस्वी किया है l तथा काफी यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है वही एक यूजर ने लिखा ” भाभी जी आपने तो कमाल का नृत्य किया ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” यह तो गजब का रीमिक्स है ” वही कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने भाभी जी के डांस की बड़ाई की तथा फायर वाला इमोजी भी सेंड किया।
View this post on Instagram
आपको वीडियो कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं।