बहन की शादी में भैया भाभी के ठुमके ने किया सबको कायल, वीडियो वायरल

viral video

अभी शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोस देखने को मिलते हैं जिसमें तो कुछ शादी की रस्मों से जुड़े होते हैं तो कुछ नाच गानों से संबंधित।, वैसे भी शादी में अगर नाच गाना ना हो तो शादी अधूरी लगती है, इसलिए शादी की रस्मों में चाहे वह मेहंदी की रसम हो हल्दी की या बारात की नाच गानों का विशेष प्रबंध होता है, अब तो बदलते समय में लोग संगीत सेरेमनी या हल्दी में विधिवत डांस की शिक्षा भी लेने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें संगीत समारोह को दिखाया गया है। और वीडियो में भैया भाभी के ठुमके ने कमाल कर दिया है।

भैया भाभी के ठुमके देख हिल गए लोग 

वायरल वीडियो में दुल्हन के भाई तथा भाभी स्टेज पर आते हैं और अपना डांस परफॉर्मेंस देते हैं और गाने की शुरुआत “प्यार तो होना ही था ” फिल्म के गाने “आज है सगाई सुन लड़की के भाई जरा नाच के मुझको दिखा ” गाने पर जबरदस्त भाई तथा भाभी का डांस शुरू होता है, गाने के ही दौरान भैया नीचे जाकर दुल्हन को भी स्टेज पर ले आते हैं, फिर भाभी भैया के संग मिलकर कई गानों के रीमिक्स पर जोरदार नाचती हुई नजर आती। वाकई पूरे डांस में गाने का सिलेक्शन बहुत अच्छा है और भैया तथा भाभी ने अपना परफॉर्मेंस भी गजब का दिया है जिसने भी देखा जैसे उसे लगा कि वह खुद उस संगीत समारोह में स्थित है।

इस जबरदस्त डांस को देखने के लिए हमें यूट्यूब के अकाउंट Escape with PK पेज पर जाना होगा। इस वीडियो को 97000 लोगों ने देखा वही 720 लोगों ने पसंद किया।।इसी के साथ काफ़ी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” भैया तथा भाभी ने मिलकर गजब का डांस किया है ” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ” गाने का सिलेक्शन बहुत अच्छा है ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में भैया तथा भाभी के डांस तथा गाने की जमकर सराहना की ।

इस वीडियो को देख हिल गए लोग देखें वीडियो 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top