हम सभी जानते है की, आज भी समाज में देहज प्रथा की परम्परा को निभाया जाता है | जिसमे कई लोग इसकी मांग करते है, लेकिन आज दहेज का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज को एक नई दिशा प्रदान की है |इन दिनों सोशल मीडिया पर अंजलि की शादी की चर्चा जोरो पर है, जिसमे लड़की ने अपने पिता से बात की और उनसे कहा कि दहेज के लिए अलग रखा गया पैसा बालिका छात्रावास के निर्माण में जाना चाहिए उसके बाद उनके पिता किशोर सिंह कनोद ने सहमति व्यक्त की और अपनी बेटी की इच्छा के अनुसार इस कार्य के लिए 75 लाख रुपए का दान उन्होंने दिया |
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, यह बात राजस्थान से सामने आई है | जहा दुल्हन ने अपने घरवालों से अनुरोध किया कि उसके दहेज के लिए निर्धारित राशि का उपयोग लड़कियों के छात्रावास के निर्माण के लिए किया जाए |
आपको बता दे की बाड़मेर शहर के किशोर सिंह कनोद की बेटी अंजलि कंवर ने 21 नवंबर को प्रवीण सिंह से शादी की थी | जिसमे अंजलि ने शादी से पहले दहेज़ के रूप में अपने पिता से बात की और उनसे कहा कि दहेज के लिए अलग रखा गया पैसा बालिका छात्रावास के निर्माण में जाना चाहिए यह मुझे नही चाहिए |इस बात पर किशोर सिंह कनोद ने सहमति व्यक्त की और अपनी बेटी की इच्छा के अनुसार निर्माण के लिए 75 लाख रुपए का दान दिया | सोशल मीडिया पर इस कदम की खूब तारीफ हो रही थी |
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अंजलि ने शादी की रस्में पूरी होने के बाद महंत प्रताप पुरी से संपर्क किया और एक पत्र में अपनी इच्छा व्यक्त की, उन्होंने इकट्ठे मेहमानों के सामने पढ़ा जिसके बाद जोरदार तालियों से लड़की के इस फैसले का स्वागत किया गया और उसके पिता ने अंजलि को एक खाली चेक भेंट किया, जिसमें उसे वांछित राशि भरने के लिए कहा इस तरह से उन्होंने लडकियों को पढ़ने के लिए छात्रावास के लिए पेसे का योगदान दिया | आज सभी लोग इन पिता पुत्री की तारीफ करते हुए नही थक रहे है |