सोशल मीडिया पर आपने कई जानवरो के वीडियो को देखा है। जो हमारे घर में या हमारे आसपास चुप जाते है और अचानक बहार आ जाते है। आज हम आपको एक ऐसे ही अजगर का वीडियो दिखने जा रहे है, जो एक सुपरमार्केट की रेक में जाकर छुप गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रहा है।
सुपरमार्केट में आपको अपनी सभी जरूरत की चीजे मिलती है, मगर क्या हो जब आप वहां घर की जरुरतों से जुड़ी चीजें खरीद रहे हो और रैक से दस फीट लंबा एक खतरनाक अजगर बाहर निकल आए। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखा जा सकता है। परमार्केट की एक रैक से अजगर बाहर निकल आया। वायरल हो रहे करीब आधे मिनट के वीडियो में एक ऐसे ही अगजर को देखा जा सकता है। जिसे देखकर सबके होश उड़ गए, वीडियो में नजर आता है कि सुपरमार्केट की रैक से काले रंग का खरतनाक अजगर अचानक बाहर निकाल आया है।
This 10-foot diamond python was just ‘browssssing the waressss.’ 😂🐍#viralhog #snakes #python #nonvenomous #cool #wild #Australia pic.twitter.com/gHqjPPL1IO
— ViralHog (@ViralHog) August 19, 2021
सुपरमार्केट में आये एक लड़के ने इसे देखा है, वह यहां पर सामान खरीदने आया था। वहां मौजूद शख्स ने ही इस घटना का वीडियो बना लिया, इसके बाद उसे रेस्क्यू टीम द्वारा पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है। आप भी इस वीडियो को यहां पर देख सकते है, की यह अजगर कितना बड़ा था।