आज सोशल मीडिया के माध्यम से लोग चैनल पर प्रवचन का कार्यक्रम दिखाते रहते हैं, जिसके माध्यम से लोग गीता तथा रामायण के पाठों का आनंद घर बैठे लेते रहते हैं, और तो और अब कई शहरों में भी प्रवचन के कार्यक्रम चलते हैं, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शास्त्री जी प्रवचन देते नजर आ रहे हैं।
वायरल हुआ देशी भाभी का डांस वीडियो
वायरल वीडियो फर्रुखाबाद का है, वीडियो में शास्त्री जी गीता का पाठ पढ़ रहे हैं, एक प्रसंग पर जब रुक्मणी जी का आगमन होता है तब शास्त्री जी इस गाने को गाते हैं, कहां से ले आए सुघड़ नारि अलबेली, इस गाने को सुनने के बाद दर्शक दीर्घा में मौजूद महिलाएं इतना खो जाती है कि एक-एक करके वह उठकर जबरदस्त नृत्य करने लगती है। यह वीडियो वाकई भक्ति से भरपूर है, जिसे देखने के बाद हर व्यक्ति भक्तिमय में हो जाता है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस भक्ति से भरपूर वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब Vishesh Shastri ने शेयर किया है, इससे करीब 26 लाख लोगों ने देखा, वहीं 5,000 लोग ने पसंद किया, काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूज़र ने लिखा ” महिलाएं महाभारत सुन रही है कि डांस कर रही हैं ” वही दूसरे यूजर ने कहा ” बहुत सुंदर शास्त्री जी राधे-राधे ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में लोगों ने शास्त्री जी के प्रवचन की बढ़ाई तथा महिलाओं की नित्य की अवहेलना भी की।