आशा भोसले के गाने पर सड़क के बीचो-बीच बुजुर्ग महिलाओं ने की ऐसी हरकत, कि लोग कहने लगे उम्र 55 की दिल बचपन का
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर आए दिन में एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसे देखने के बाद कई बार ऐसा लगता है कि शायद इससे पहले इतना बढ़िया वीडियो नहीं देखा था, या फिर कुछ तो वीडियो ऐसे होते हैं कि आदमी हंसते हंसते लोटपोट हो जाता है l
अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग काफी प्रसन्न हो रहे हैं l
वीडियो में दिखाया गया है कि, दो बुजुर्ग महिलाएं पुरानी एक हिट फिल्म, का गाना ” पिया तू अब तो आजा” जिसे आशा भोसले जी ने गाया है, पर जबरदस्त डांस कर रही है, उन महिलाओं को देख कर लग रहा है कि मस्ती करने की कोई उम्र तय नहीं होती या फिर” दिल तो बच्चा है जी ”
दादी ने दिखाया दम वायरल हुआ वीडियो
This is so cute☺️ pic.twitter.com/xDslL51Ob0
— PB&J (@peechetodekho) August 29, 2020
इस वीडियो को @ Peechetodekho नाम के टि्वटर अकाउंट में शेयर किया है, कैप्शन दिया है ” यह बहुत प्यारा है” वीडियो की समय अवधि 15 सेकंड है,जहाँ यह वीडियो सभी का दिल जीत रहा है वही लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं,