सोशल मीडिया पर आए दिन हर तरह के वीडियोस वायरल होते रहते हैं, उसी में हर तरफ पुष्पा द राइज के गाने तथा डायलॉग बड़ी तेजी से प्रसिद्ध हो रहे हैं, इस फिल्म के डायलॉग तथा गाने की रिल्स तथा वीडियो सोशल मीडिया पर आम आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज तक अपलोड कर रहे, सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इसी फिल्म के ” सामी सामी ” गाने को दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि, एक महिला पुष्पा द् राइस फिल्म के सामी सामी पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है, डांस करती हुई महिला ने पारंपरिक परिधान साड़ी पहना हुआ है, और सबसे आश्चर्य की बात है कि वह महिला ना तो एक डांसर है बल्कि वह एक डॉक्टर है,। इस वीडियो में जो महिला नृत्य कर रही है उसने इस फिल्म के गाने की हूबहू कॉपी की है।
इस डांस को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम ने अपलोड किया है, इसे dr. Srija-rk नामक के अकाउंट में शेयर किया है, एसी 1.5 मिलियंस लोगों ने देखा और पसंद किया है, और वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” गजब का डांस किया है” वह एक एनी यूजर ने लिखा ” ब्यूटी विद डांस” तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस महिला के डांस की बढ़ाई की है
View this post on Instagram