सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, वीडियो को देखकर कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह बच्चे यह हुनर अपनी मां के ही पेट से सीख कर आए हैं क्या, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही है क्यों बच्चे से संबंधित काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्चा जो कि अभी ढंग से बोल भी नहीं पड़ता उसकी मां भारत के हर राज्यों की राजधानी उससे एक-एक करके पूछती है और वह सभी का जवाब एकदम सही सही दे रहा है। सच बच्चे की स्मरण शक्ति देखकर काफी आश्चर्य हो रहा है।
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर News Trend ने शेयर किया है, इस वीडियो की समय अवधि 1 मिनट 40 सेकंड है, इसे अभी तक 8. 3 लाख लोगों ने देखा है, वही 20,000 लोगों ने पसंद भी किया हैl
इस वीडियो पर काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा, ” यह सारी राजधानी तो मुझे अभी तक नहीं याद है वाकई बच्चा बहुत क्यूट है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” इस बच्चे की याददाश्त का सारा श्रेय इस बच्चे की मां को जाता है ” इसी तरह एक अन्य यूजर्स ने भी लिखा ” मां सरस्वती को नमन ”
इस प्रकार कमेंट सेक्शन में बच्चे की स्मरण शक्ति तथा मां की धैर्य की बढ़ाई की गई है