घर में घूम रही थी बच्ची भैया ने पूछा सवाल, बच्ची ने दिया ऐसा जवाब की दिल छू लेगा आपका – वीडियो

viral video

अपने ही घर में घूम रही थी बच्चे, भाई ने किया, बच्ची ने दिया मस्त जबाब

सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित कई वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार हमें उसकी तोतली जुबान में एक से एक प्रश्न और उत्तर सुनने को मिलता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर बच्चे बड़े ही प्यार से जवाब देती नजर आ रही है।

वायरल वीडियो में दिखाया गया है एक बच्ची अपने घर में टहल रही है, तभी उसका भाई उसे रोककर उससे पूछता है, तुम इस घर में क्यों आई? तुम्हें यहां किसने भेजा,, किसी ने तुम्हें बुलाया क्या? इन सारे प्रश्नों को सुनने के बाद बच्चे बड़े प्यार से जवाब देती है कि वह चिड़िया है और वह आसमान से आई है।
बच्ची का जवाब सुनकर उसका भाई उसे बहुत प्यार से कहता है कभी तुम अपने आप को खूबसूरत कहती हो कभी चिड़िया कहती हो तुम हो क्या, फिर बच्चे अपना जवाब बदल देती है और कहती है मैं खूबसूरत हूं। उसका अपने भाई से इस तरह का प्रश्न उत्तर का दौर काफी दिल को छू लेने वाला है।

बच्चे का या प्यार भरा वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, इसे करीब 17 लाख लोगों ने देखा है, वही 27 हजार लोगों ने पसंद किया है, इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने कहा ” जब मेरी बेटी से यह प्रश्न पूछा गया तो उसने भी जवाब दिया तेरी मम्मा अकेली थी इसलिए मैं उनके साथ रहने आई हूं ” वहीं एक अन्य यूजर ने भी कहा ” सो क्यूट” इस तरह से काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में प्यार भरा इमोजीस बनाकर सेंड किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top