सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां पर आए दिन हो प्रसिद्ध होने के लिए वे तरह-तरह के वीडियोस अपलोड करते रहते हैं, कभी कोई डांसिंग का वीडियो डालता है, तो कोई सिंगिंग का, इसी श्रंखला में जहां डब्बू अंकल हो या रानू मंडल दोनों को इसी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसिद्धि मिली l
इसी तरह सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों की भी काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें से ज्यादातर वही वीडियो होते हैं जो बच्चे आपस में मस्ती करते नजर आते हैं, परंतु अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने काफी सुंदर डांस किया है, बच्ची ने दूल्हे और दुल्हन के सामने जिस गाने पर डांस किया है और उस बच्ची के एक्सप्रेशन एवं डांस के हर स्टेप काफी अच्छे हैं l
वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही 20 मिलियन लोगों ने इसे देखा, पसंद किया तथा अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” सो क्यूट” वही दूसरे यूज़र ने लिखा ” ब्यूटीफुल” एक अन्य यूजर ने लिखा ” बच्ची ने बहुत सुंदर डांस किया मन खुश हो गया ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ड इमोजीस बनाकर सेंड किया ल
वैसे वायरल वीडियो को देखने के बाद यह बच्चे कहां की है तथा इसका नाम क्या है इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है । ये समस्त जानकारी यूट्यूब के माध्यम के Wedding Art नामक चैनल के जरिये प्राप्त हुई है।