छोटी सी बच्ची की क्यूटनेस को देख कायल हुई दुनिया, बालों में दिखा जादू – वीडियो

CUTE BABY

बच्ची ने लगाया बिग, जिसकी वजह से उसकी खूबसूरती में लगे चार चांद

वैसे तो हम सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस देखें है।जिसमें कई बार कई बच्चों की क्यूटनेस दिखाई देती है, तो फिर कई बार उनकी तोतली जुबान में उनकी कोई कलाकारी, अभी सोशल मीडिया पर बच्चों से ही संबंधित एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक क्यूट सी बेबी गर्ल दिखाई गई है, जिसने ब्लू कलर का विब वाला पेंट तथा पिंक कलर का टीशर्ट पहना है, वीडियो के शुरुआत में उस बच्ची को पीछे की तरफ से दिखाया गया है, जिसकी बाल काफी लंबे तथा घुंघराले घुंघराले है।जिसमें उसने आधे बालों को कलर किया है तथा आधे ओरिजिनल कलर के हैं, थोड़ी दूर जाने के बाद बच्चे जब पीछे घूमते हैं तो वह वाकई बहुत प्यारी लगती है, पर तभी पता चलता है कि वह बाल उस बच्ची के ओरिजिनल नहीं है उसने एक विग लगाया है।

बच्ची की खूबसूरती लोगों को काफी पसंद आ रही है, साथ ही उसका बिग भी उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है।

वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर naturefever ने शेयर किया है तथा कैप्शन दिया है ” हाउ क्यूट इज द लिटिल गर्ल लुकिंग “।इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियंस लोगों ने पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा ” सच यh बच्चे कितनी प्यारी है ” वहीं दूसरी यूजर ने लिखा ” इसके सिर पर किसने बिग रख दिया है ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन हुए उस बच्चे की क्यूटनेस की बढ़ाई तथा हार्ड वाला इमोजी सेंड किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natureferver

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top