वैसे तो हम लोगों ने सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित का वीडियो देखे हैं, जिसमें कई बार बच्चों की क्यूट क्यूट हरकतें दिखाई जाती है, जिन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है कि इन्हें दुनियादारी से कोई मतलब नहीं है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे की इनोसेंसी को बहुत अच्छे ढंग से दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक जू का माहौल है, जहां एक शेर मौजूद है, पर उसके आगे एक शीशे का दरबा है, दरबे के इधर एक बच्चा है, जो अपनी फिंगर से शेर को टच करता है, तथा खुश होता है, वाकई बच्चे की यह हरकत काफी ज्यादा प्यार भरी है। इस हरकत को हर लोग दिल से पसंद कर रहे हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर travelworldxl ने शेयर किया है, तथा क्या ऑप्शन दिया है सो क्यूट, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” दिस इज सो क्यूट ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” भगवान इस पर अपनी कृपा रखें ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में बच्चे के लिए प्यार दिखाया तथा हार्ड वाला, और किस वाला इमोजी सेड किया।
View this post on Instagram