सोशल मीडिया पर जानवरों के काफी वीडियो वायरल होती रहते है, अभी सोशल मीडिया पर उसे ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो एक जानवर तथा इंसान के बीच के संबंध को दर्शाता है।
इस वीडियो में दिखाया गया कि एक लंगूर एक घर में कुछ डरा हुआ घुसता है है वहीं पर उस घर के मालिक का बेटा भी खड़ा होता है, शुरू शुरू में उस बच्चे के साथ उस लंगूर की नोकझोंक होती है उस समय बच्चा बहादुरी से काम करता है और घर में पड़े 1 डंडे को ले आता है जैसे ही वह उसे मारने की कोशिश करता है लंगूर उसे पकड़ लेता है। इस तरह उस बच्चे तथा उस लंगूर के बीच डडे को लेकर छीना झपटी होती है,,
इसी बीच में घर की मालकिन जो की खिड़की पर खड़ी है के पास लंगूर चला जाता है, और खिड़की से ही वह महिला उन लंगूरो को मूंगफली खिलाना शुरू करती है, उस महिला की ही तरह उसका बेटा भी मूंगफली खिलाने के लिए उन लंगूर के पास जाता है, वह लंगूर बच्चे के हाथ को पकड़ कर मूंगफली छीनने की कोशिश करता है, शुरू में तो वह बच्चा डर जाता है परंतु बाद में वह भी खुशी-खुशी उन लंगूरओ को मूंगफली खिलाने लगता है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यू ट्यूब पर Badri Narayan Bhadra ने शेयर किया है इस वीडियो को अभी तक 69 लाख लोगों ने देखा वही 28000 लोगों ने पसंद किया इसी के साथ काफी लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इस डरे हुए लंगूर ने उस छोटे से बच्चे से दोस्ती कर ली और अब कुछ नया नया मोमेंट भी आएगा ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” जो व्यक्ति या सोच रहा है कि यह बच्चा अकेले है, ये तो सोचने की बात है।
इस वीडियो को कौन रिकॉर्ड कर रहा है, इस प्रकार सोशल मीडिया पर इस महिला के बारे में काफी लोगों ने बढ़ाई करते हुए लिखा कि वाकई इस महिला में दम है।