सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों से संबंधित वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें ज्यादातर बच्चों की क्यूट क्यूट सी हरकतें दिखाई जाती है या फिर तोतली जुबान में एक से एक प्रश्न करता हुआ बच्चा दिखाई देता है, पर हम जिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं, उसने एक बच्चे पुराने फिल्मी गाने पर गजब का फेस एक्सप्रेशन दे रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि 1 बच्ची जिसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा है किशोर कुमार तथा आशा भोसले द्वारा गाया, हाल कैसा है जनाब का बज रहा है, उस गाने के हर बोल पर बच्ची का फेस गजब का एक्सप्रेशन दे रहा है, जितनी प्यारी बच्ची है उतना ही ज्यादा एक्सप्रेशन बढ़िया है और लोगों का दिल उसके हर एक्सप्रेशन पर फिदा हो रहा है।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर Kiarachawla1521 ने शेयर किया है, इस वीडियो को करीब 1000000 लोगों ने देखा तथा काफी लोगों ने पसंद भी किया है, इसी के संग काफी लोग अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘सो क्यूट’ वही दूसरे यूजर ने लिखा ” मन को मोहने वाली बच्ची ” इस तरह से कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने बच्ची की अदाकारी का दिल खोलकर प्रशंसा की है, तथा प्यार वाला इमोजीस बनाकर कमेंट सेक्शन मैं सेंड किया है।