सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपने आपको प्रसिद्ध होने के लिए तरह-तरह के वीडियोस तथा रील्स अपलोड करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे बच्चे आजकल अपनी प्रतिभा को काफी दिखा रहे हैं, जिस उम्र में बच्चे खड़े भी नहीं ढंग से हो पाते उस उम्र में आजकल के बच्चे डांस भी करते नजर आ रहे हैं या फिर गाना गाते। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक बच्ची से रिलेटेड डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी सी बच्ची जिसकी उम्र शायद 2 साल की होगी, उसने पूरा पंजाबी तरह से अपने आपको तैयार किया है। उसने नारंगी रंग का पंजाबी सलवार सूट पहना हुआ है, इसी के साथ एक पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। और उसी के साथ वह गाने को गुनगुना भी रही है जिसको देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि उसको गाना याद है। बच्चे की थी खूबसूरत है उतने ही प्यारी लग रही है। उसका डांस देखकर व्यूवर्स उस पर दीवाने हुए जा रहे हैं।
इस गाने को सोशल मीडिया पर यूट्यूब oye kidda ने शेयर किया है। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही 37000 लोगों ने पसंद किया तथा काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बहुत प्यारी लग रही है यह छोटी सी पंजाबन” वही ओन्ली यूजर ने लिखा ” क्यूट बेबी ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बच्ची के लिए प्यार तथा हार्ड वाले इमोजीस सेंड किए हैं।