स्कूल के ड्रेस में बच्ची ने किया ‘काचा बादाम’ पर गजब का डांस, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कब क्या हो जाए और कब कौन सा व्यक्ति वायरल हो जाए, यह कहना काफी मुश्किल है। अब भुबन वाड्यकर को ही ले लीजिए यह सड़क पर घूम घूम कर बादाम बेचा करते थे, लेकिन इनके द्वारा गाया गया गाना कच्चा बादाम थोड़े ही समय में इतना ज्यादा फेमस हो गया कि इन्हें भी एक अपनी पहचान मिल गई।

कच्चा बादाम गाना 4 महीने से लगातार ही ट्रेंड कर रहा है। यह गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इस गाने पर रील्स बना रहे हैं और इसका हुक स्टेप फॉलो करके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए नजर आ रहे हैं।

KACHA BADAM

इसी सिलसिले में एक छोटी सी लड़की का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल होता नजर आ रहा है। यह छोटी सी बच्ची भी इसी गाने पर डांस करती हुई दिखाई है और उस छोटी सी लड़की इतनी बखूबी इस गाने पर डांस किया है कि सभी लोग इस बच्ची के डांस को देखकर काफी हैरान है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची जिसने स्कूल का यूनिफार्म ड्रेस पहना हुआ है और गाना बजते ही वह छोटी सी बच्ची कच्चा बादाम गाने पर डांस करने लगती है। वह एक भी स्टेप्स भूलती नहीं है, ऐसा लगता है कि उसने इस गाने के स्टेप्स को काफी अच्छे से सीखा हुआ है। उसके पीछे भी कुछ लोग बैठे हुए हैं जो कि उसके डांस का लुत्फ उठा रहे हैं।

सच में वह छोटी सी बच्ची इतनी अच्छी तरीके से डांस कर रही है कि लगता है कि उसके सामने बड़े-बड़े डांसर फेल है। आपको बता दें कि इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी Awanish Sharan ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है और इस प्यारी सी बच्ची का वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है, उन्होंने तो अपने कैप्शन में लिखा है- cutest कच्चा बादाम। तो आपको यह वीडियो कैसा लगता है, हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top