सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा द राइज काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है, इस के गाने तथा डायलॉग के लोग वीडियो तथा रिवर्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, वैसे तो अल्लू अर्जुन तथा राशिका मंदाना स्टार मूवी को आए दो महीना हो चुका है, परंतु उसका क्रेज़ अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, जहां कई सिलेब्रिटीज़ ने इस फिल्म के गाने तथा डायलॉग के रिलीज बनाए हैं, उस परिस्थिति में इंडियन टीम कैसे अछूता रह सकता था, इसी श्रंखला में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने अल्लू अर्जुन के एक प्रसिद्ध डायलॉग पर गजब की लिपसिंक की है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि यजुवेंद्र चहल ने पुष्पा फिल्म का वो डायलॉग जोकि अल्लू अर्जुन ने कहा है ‘पुष्पा…. पुष्पराज… मैं झुकेगा नहीं ‘ की लिपसिंग की है, डायलॉग बोलते समय चहल के फेस एक्सप्रेशन काफी ज्यादा रियलिस्टिक है,, इन्होंने अल्लू अर्जुन की हूबहू कॉपी की है।
चहल ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम में कम पर शेयर किया है, तथा कैप्शन में लिखा है pushpaaaaaa, चहल के इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, अभी तक इस वीडियो को 428000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जिसकी संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है,
चहल के इस वीडियो पर मस्ती लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने कहा ” कॉपीकैट, दरअसल वार्नर में कुछ दिन पहले ही इसी डायलॉग्स पर रील्स बनाकर अपलोड किया था जिसे इंडियन फैन्स ने काफी पसंद भी किया था, इसके अलावा एक्टर अली गोनी ने सवाल करते हुए पूछा कि फिर बोल कौन उठाएगा?
View this post on Instagram
कुल मिलाकर दर्शक इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।