कोरोना के हालात को देखते हुए जल्द ही लिया जायेगा बड़ा फैसला

corona

दुनिया में कोरोनावायरस की तरह ओमिक्रॉन ने भी बड़ी तेजी से अपने पांव पसारने लगा है। ऐसे में भारत सरकार भी इसे लेकर राज्यों में नाइट कर्फ्यू के आदेश दे दिए हैं। वही हालत को देखते हुए कई राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा भी दिया है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्यों में आंशिक लॉकडाउन लगाए गए हैं और ऐसे में पश्चिम बंगाल प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एसके द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सलून ब्यूटी पार्लर , चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क कल से बंद रहेंगे। सरकारी और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता के साथ संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना मामला बहुत ही तेजी से बढ़ने लगा है। अकेले कोलकाता में ही कोविड-19 2398 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में 4512 केस दर्ज किए गए हैं और इनमें पॉजिटिविटी रेट भी 12% तक पहुंच गया है।

इसी वजह से पश्चिम बंगाल सरकार ने यह कड़े फैसले लेते हुए सार्वजनिक स्थलों को पूरी तरीके से बंद करने का आदेश दे दिया है।अगर अभी से इस तरह के रोकथाम नहीं किए गए तो फिर कोरोना की तरह ही ओमिक्राॅन भी भारी नुकसान करेगा। जान माल का नुकसान ना हो इसलिए सरकार ने इतने कड़े कदम उठाए हैं। अब यह राज्य सरकारों पर है कि वह अपने राज्य में स्थिति का जायजा लेते हुए कैसे नियम निकालते हैं और उनका कड़ाई से पालन करवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top