एक ही शरीर में जुड़े इन भाइयों को मां बाप ने भी नकार दिया था, लेकिन आज काबलियत के दम पर कर रहे Govt Job |

जुड़वां भाई सोहना और मोहना की जॉब

इन दिनों सोशल मीडिया पर दो जुड़वाँ भाइयो की काफी चर्चा हो रही है, आपको बता दे की यह भाई जुड़वाँ होने के साथ साथ शरीर से भी  एक दुसरे से जुड़े हुए है | जिन्होंने आज उनके इस शरीर को अपनी कमजोरी नही बनाने दिया और लोगो के सामने एक मिसाल पेश की है |
पंजाब के ये दो भाई सोहना-मोहना जुड़वां हैं, इनके शरीर आपस में जुड़े हुए हैं | पंजाब, अमृतसर के सोहना और मोहना के एक ही शरीर से जुड़े होने के करण दोनों को बचपन में उनके मां बाप ने भी ठुकरा दिया था | लेकिन दोनों ने खुद की काबलियत के दम पर अपने मुकाम को हासिल कर नामुमकिन को भी मुमकिन कर दिया है |

जुड़वां भाइयों को मिली नौकरी

आपको बता दे की इन दोनों भाइयो ने पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में नौकरी प्राप्त की है | पीएसपीसीएल के एक अधिकारी के अनुसार 19 वर्षीय सोहना को सरकारी नौकरी मिल गई है और यह 20 दिसंबर से काम करना शुरू कर चुके हैं | इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत और प्रयास किये है | यहा पर यह बिजली के उपकरणों की देखभाल करते हैं |

नौकरी पाकर दोनों भाई बहुत खुश हैं

आपको बता दे की इस सफलता के बाद दोनों जुड़वां भाई बहुत खुश हैं और स्टेट पावर कॉरपोरेशन में नोकरी के लिए पंजाब सरकार को धन्यवाद भी दे रहे है | वह इस अवसर के लिए उन्हें स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए पिंगलवाड़ा संस्थान का धन्यवाद करते हैं, जहा से उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की है |

कैसे करते हैं देखभाल?

PSPCL के सबस्टेशन जूनियर इंजीनियर रविंदर कुमार के अनुसार सोहना-मोहना यहां बिजली के उपकरणों की देखभाल में मदद करते हैं | पंजाब सरकार ने उन्हें काम पर रखा है, इस नोकरी में सोहना को काम मिल गया और मोहना उसके साथ मदद करता है | उनके पास इस फील्ड में काम करने का अनुभव भी है, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक में भी कोर्स पूरा किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top