सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से संबंधित वीडियोस वायरल होते रहते हैं , जिसमें कई बार जब कुछ जानवर आपस में मस्ती करते नजर आते हैं, या फिर लड़ाई करते l सोशल मीडिया पर ऐसा ही दो वीडियो वायरल हो रहा है l
जिसमें पहले वीडियो में दिखाया गया है, की एक जंगली भैंस को शेरों का झुंड घेर लेता है, तथा अपने बचाव में नदी पर उतर जाता है, परंतु वहां पर मौजूद एक मगरमच्छ उसे खाने की कोशिश करता है, इन परिस्थितियों में भी भैंस अपना संयम नहीं खोता और मगरमच्छ से बच कर बाहर आ जाता है, तभी बाहर शेर का झुण्ड उसका इंतज़ार कर रहे होते है,परंतु भैंस अपने बचाव की पूरी कोशिश करता है, तभी भैंस के सारे दोस्त लोग भी आ जाते हैं, और शेर आत्मसमर्पण कर वहां से चले जाते हैं।
इसी तरह दूसरे वायरल वीडियो दो कोबरा सांपों को दिखाया गया है।वैसे तो कोबरा सांप काफ़ी ख़तरनाक होते है, पर ये दोनों मस्ती करते नजर आ रहै है।
इस वीडियो को टि्वटर अकाउंट पर दीपक कुमार सिंह ने साझा किया है, जो कि बिहार सरकार में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव है, शेयर इस वीडियो के संग उन्होंने कैप्सन दीया है ” पटना के चिड़ियाघर में ठंड के मौसम का आनंद लेता भारतीय कोबरा जोड़ी ”
वीडियो में दिखाया गया है कि 2 सांप मस्ती के मूड में एक दूसरे को लड़ते नजर आ रहे हैं, फिर दोनों साथ आमने सामने आकर एक दूसरे को देख सिर हिलाते हैं।
वैसे तो इस वीडियो को 30 अक्टूबर को शेयर किया गया है परंतु अभी तक 7000 से ज्यादा इसे व्यूज़ मिल चुके हैं तथा 500 लोगों ने इसे पसंद किया है, दूसरों को हम आपस में लिपटा देख काफी लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” पटना में जो कोबरा पाया जाता है वह अन्य कोबरा की तुलना में छोटा होता है, ” वही एक यूजर ने लिखा ” सर्दियों में ब्रूमेशन के लिए जाने से पहले नृत्य करें, rikki-tikki-tavi में किपलिंग के नाग, नारायना को याद करते हुए।