सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें आजकल सांप का भी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है,सांप का नाम सुनते ही हर व्यक्ति के मन में एक सुरसुरी से पैदा हो जाती है, क्योंकि कुछ सांप का विष इतना ज्यादा विषैला होता है कि अगर वह किसी भी व्यक्ति को काट ले तो उसका बचना नामुमकिन होता है।
परंतु इसी के साथ सांप को शंकर जी का भक्त भी कहा जाता है और लोग इसे दूध भी पिलाते हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पर अधिकतर दो सांपों की लड़ाई का ही वीडियो दिखाया जाता है, अभी सोशल मीडिया पर एक सफेद सांप का ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक सफेद सांप जिसके बैकग्राउंड में एक महादेव का गाना बज रहा है, तथा और काफी अच्छे से डांस कर रहा है ।
भोले शंकर जी का गाना तथा सांप के नृत्य का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट shiv – meri – jaan 12 ने शेयर किया है इसे काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया है और अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर किए हैं एक यूजर ने लिखा” हर हर महादेव ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” अद्भुत!” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन मुझे हर-हर महादेव के जयकारे के संग प्रणाम तथा हार्ड का इमोजी बनाकर सेंड किया है।