आपने कई वीडियो देखे होंगे जिसमे जानवरो की लड़ाई को लोग काफी पसंद करते है। हम आज आपके लिए एक बेहतर सांप और बिल्ली की लड़ाई को लेकर आये है। इसमें आप देख सकते है, की किस तरह से एक किंग कोबरा और एक प्यारी सी बिल्ली एक दूसरे से लड़ाई कर रहे है।
कोबरा सांप को देखकर कोई भी इंसान या जानवर डर जाता है, लेकिन यह बिल्ली किस तरह से उससे लड़ाई करती नजर आ रही है. यह आप देख सकते हो।
बिल्ली ने दी कोबरा को मात
सभी लोग चाहते हैं कि सांप से जितनी दूरी बनी रहे उतना ही ठीक रहेगा। इन दिनों एक किंग कोबरा का एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग कोबरा बिल्ली को डंसने की कोशिश कर रहा था, मगर बिल्ली इससे डरने की जगह इससे लड़ाई करने लगी। सांप और बिल्ली की यह मजेदार फाइट आप इस वीडियो में देख सकते है।
लोग इस वीडियो को देखकर काफी हंस रहे है। वीडियो में काले रंग का किंग कोबरा शिकार के चक्कर में बिल्ली पर हमला कर देता है, लेकिन बिल्ली कोबरा से डरती नहीं है। और उससे मुकाबला करने लग जाती है। वीडियो में आप देख सकते है की एक बिल्ली इस सांप को बिना डरे कैसे भगा देती है।
देखिये कोबरा और बिल्ली का वायरल वीडियो
Never underestimate the determination pic.twitter.com/tzBWyaWL8C
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 8, 2021
इस बिल्ली और साँप के वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। ऐसे 14 हजार से ज्यादा लोगों ने अभी तक देखा है। और 1.3 हज़ार लोगों ने इस फनी वीडियो को लाइक भी किया है। यह वीडियो लगातार लोगो द्वारा रिट्वीट किया जा रहा है। इस वीडियो पर कई फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक ट्विटर यूज़र ने कहा है कि बिल्ली को मरने के लिए छोड़ दिया गया था, इसलिए उसे बचाव में इस सांप से लड़ना पड़ा।