वैसे तो सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, पर अभी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 1 बच्ची घर में मौजूद किसी आदमी से तोतली जुबान में ढेर सारी प्रश्न करती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया है कि बच्ची पहले उस आदमी से अपनी मम्मा के बारे में पूछती है कि वह कहां है, फिर हाथ पकड़े हुए साबुन को दिखा कर कहती है कि साबुन से हाथ धोते हैं, वही यह भी बताती है कि उसकी मम्मा किचन में पूरी बना रही है, फिर एकाएक व काफी नाराज हो जाती है कि टीवी को किसने बंद किया, फिर वह लगातार चिल्लाती है सामने वाला आदमी उसको मना भी करता है पर वह उसको नाराज होते हुए मारने भी लगती है।
सोशल मीडिया पर या वीडियो रॉकी स्टार अग्नि भारद्वाज के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है, इस वीडियो की समय अवधि 2 मिनट 17 सेकंड है, इस वीडियो को अभी तक 600000 लोगों ने देखा तथा करीब 10000 लोगों ने पसंद किया है वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है, एक यूजर ने लिखा ” क्यूट बच्ची” वहीं अन्य यूजर ने लिखा ” वाकई बच्ची बहुत बातूनी है ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में बच्ची के प्यारी प्यारी बातों पर हार्ड वाला इमोजी बनाकर सेंड किया है।
देखें video