जब बिल्ली को हुआ भूकंप का अहसास – उसके बाद उसने अपनी मालकिन को इस तरह चेताया, देखें वीडियो।

भूकंप से चेताया बिल्ली ने अपने मालिक को

माना जाता है, की प्रक्रति में होने वाली घटनाओ के बारे में इंसानों से ज्यादा जानवरों को पता होता है | जब भी किसी तरह की प्राक्रतिक घटना होने वाली होती है, जानवरों को पता चल जाती है | एक ऐसा ही विडियो इन दिनों सामने आया है | जिसमे एक बिल्ली को भूकंप के झटके पहले से महसूस हुए उसके बाद उसने अपनी मालकिन की सचेत किया |

भूकंप से चेताया बिल्ली ने अपने मालिक को

इन दिनों एक विडियो वाइरल हुआ है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बिल्ली को भूकंप आने से कुछ समय पहले ही इसकी आहट महसूस हो गई है | यह विडियो ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है | इसे देखने के बाद लोग आश्चर्य में पड़ गये, किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि बिल्ली इतनी समझदार हो सकती है और उसने ऐसा किया है |

वीडियो में देख सकते है की, कैरल नाम की एक सफ़ेद बिल्ली मछली के साथ खेल रही है, उसी समय वह रुक जाती है और उसे अहसास हो जाता है कि भूकंप आने वाला है |
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Brodie Lancaster नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ऑफिशियल पेज से शेयर किया है | इसे अभी तक कई लोगो द्वारा देखा जा चूका है | इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा गया है, की ‘कोई मज़ाक नहीं, भूकंप तब शुरू हुआ जब मैं कैरल को उसके नए फ्लॉपी फिश टॉय के साथ खेलते हुए शूट कर रहा था.’ विडियो को देखने के बाद इस पर कई लोगो के कमेंट भी आये है, जिसमे लोग इस बिल्ली की तारीफ भी कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top